logo

रांची में पुलिस वाले को अपराधियों ने बनाया निशाना, बेहोश कर लूट लिये सवा लाख रुपये; मोबाइल भी नहीं छोड़ा

zxcgh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस वाले को निशाना बनाया है। राजधानी रांची के कांटाटोली में एक पुलिस वाले को अपराधियों ने नशीला पदार्थ सूंघाकर उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया। इसके साथ ही उनके खाते से 1लाख 15 हजार रुपए भी निकल लिए। इस मामले में ASI ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि घटना में पीड़ित पुलिस कर्मी जमशेदपुर में ASI के पद पर पदस्थापित मनोज टोप्पो है। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि वह 7 दिसंबर को नगड़ी स्थित आवास से पूर्वी सिंहभूम जाने के लिए अपनी 2 बेटियों के साथ कांटाटोली पहुंचा। वहां, डंगराटोली के पास उसने दोनों बेटियों को ऑटो में बैठाकर भेज दिया। फिर खुद पैदल ही बस पकड़ने के लिए जाने लगा। तभी कांटाटोली चौक के समीप एक व्यक्ति आया और उसने ASI के सामने रूमाल झाड़ दिया। इससे वह बेहोश हो गए।मोबाइल और ATM लेकर फरार हुए आरोपी
वहीं, बेहोश होने के बाद अपराधी पुलिसकर्मी को किसी जगह ले गये। लेकिन जब उन्हें होश आया, तब उनके पास से मोबाइल और ATM कार्ड गायब थे। घटना के 2 दिन बाद उनके खाते से करीब 1.15 लाख रुपए की भी अवैध निकासी हो गयी। इसके बाद पीड़ित ASI थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। जानकारी हो कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Tags - Jamshedpur ASI Policeman Ranchi Kantatoli Loot Jharkhand News